पायल राजपूत (अभिनेत्री) जीवन परिचय, उम्र, लम्बाई, वजन, कैरियर, शिक्षा, परिवार, बॉयफ्रेंड, पसंदीदा चीज़े, रोचक तथ्य, जीवनी और अधिक
पायल राजपूत एक भारतीय अभिनेत्री हैं। वह टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। उन्होंने अपने टेलीविज़न कैरियर की शुरूआत टीवी सीरियल सपनों से भरे नैना से की थी, जिसमे उन्होंने सोनाक्षी की भूमिका निभाई थी।
पायल राजपूत के रोचक तथ्य (facts about Payal Rajput)
पायल राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में की थी।
उनका हमेशा से एक्ट्रेस बनने का सपना था।
उन्होंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत सपनों से भरे नैना में सोनाक्षी की भूमिका निभाकर की थी।
वह ‘सपनों से भरे नैना’, ‘गुस्ताख दिल’, ‘आखिर बहू भी तो बेटी ही है’, ‘महाकुंभ’, ‘ये है आशिकी’, ‘डर सबको लगता है’ जैसे टीवी धारावाहिकों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।
उन्होंने कई हिंदी, तमिल, तेलुगु और हिन्दी फ़िल्मों में काम किया है।
वह पंजाबी फिल्म चन्ना मेरेया (2017) में दिखाई दीं थी।
उन्हें 2018 की तेलुगु फिल्म RX100 में काम करने के लिए जानी जाती हैं।