आरोही पटेल (बाल कलाकार) जीवन परिचय, उम्र, लम्बाई, वजन, कैरियर, शिक्षा, परिवार, पसंदीदा चीज़े, रोचक तथ्य, जीवनी और अधिक
आरोही पटेल एक भारतीय बाल कलाकार (Child Artist) और मॉडल हैं। वह अभी ज़ी टीवी (Zee TV) के धारावाहिक काशीबाई बाजीराव बल्लाल में युवा काशी बाई की भूमिका निभाने के लिए सुर्ख़ियों में है।उन्होंने टेलीविजन विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया। आरोही मूल रूप से सूरत, गुजरात की रहने वाली हैं।
काशीबाई बाजीराव बल्लाल धारावाहिक में काशीबाई के बचपन का किरदार निभा रहीं आरोही ने एक इंटरव्यू के दौरान कहां की, ‘‘जब मुझे यह बताया गया कि मैं धारावाहिक ‘काशीबाई बाजीराव बल्लाल’ में काशीबाई का लीड रोल निभाऊंगी तो मैं बहुत उत्साहित भी थी और काफी नर्वस भी। यह मेरा अब तक का पहला शो है और मैं देश के गौरवशाली इतिहास का इतना प्रतिष्ठित किरदार निभाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। हमारी टीम ने काशीबाई के किरदार में उतरने में मेरी काफी मदद की और बहुत अच्छी तरह मेरा ख्याल रखा। मैंने इस शो के एक सीक्वेंस के लिए घुड़सवारी भी सीखी है।”[2]अमर उजाला
One thought on “आरोही पटेल (बाल कलाकार) जीवनी | Aarohi Patel (Child Artist) biography in hindi”