अदिति राठौर (अभिनेत्री) जीवन परिचय, उम्र, लम्बाई, वजन, कैरियर, शिक्षा, परिवार, बॉयफ्रेंड, पसंदीदा चीज़े, रोचक तथ्य, जीवनी और अधिक
अदिति राठौर एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करती हैं। वह स्टार प्लस के टीवी धारावाहिक नामकरण में अवनि की मुख्य भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं।
अदिति राठौर से जुड़े रोचक तथ्य (facts about Aditi Rathore)
अदिति का जन्म और पालन-पोषण राजस्थान के बीकानेर में हुआ था।
उन्होंने 2014 में टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में ‘रचना आकाश मेहरा’ की भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद उन्होंने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सीरियल एक दूजे की वास्ते में प्रीति तिवारी की भूमिका निभाई थी।
2017 से 2018 तक उन्होंने स्टार प्लस के टीवी सीरियल नामकरण में अवनि की भूमिका निभाई थी। इस रोल से उन्हे काफी लोकप्रियता मिली थी।
2021 में वह स्टार प्लस के टीवी सीरियल आपकी नज़रों ने समझा में डॉक्टर चार्मी की भूमिका निभाई थी।
अदिति राठौर को ईस्टर्न आई की सबसे Sexiest Asian women List 2018 में 23वां और Biz Asia’s TV Personality List 2018 में 12वां स्थान मिला था।[3]Biz Asia live